scorecardresearch
 

युद्धग्रस्त इजरायल से भारतीयों को निकालने की तैयारी, लॉन्च किया गया ऑपरेशन अजय

मुंबई में इजरायल के कौंसुल जनरल कोब्बी शोशानी का कहना है कि इजरायल में 20 हजार से अधिक भारतीय रहते हैं. हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें इजरायल में फंसे भारतीयों के सटीक आंकड़े की जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
इजरायल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च
इजरायल में फंसे भारतीयों के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च

इजरायरल और हमास के बीच बीते पांच दिनों से जंग जारी है. ऐसे में युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) शुरू किया है. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि इजरायल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए विशेष चार्टर विमान और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.

मुंबई में इजरायल के कौंसुल जनरल कोब्बी शोशानी का कहना है कि इजरायल में 20 हजार से अधिक भारतीय रहते हैं. हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें इजरायल में फंसे भारतीयों के सटीक आंकड़े की जानकारी नहीं है.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को जयशंकर को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य के लगभग 7000 लोग इजरायल में फंसे हुए हैं. विजयन ने इन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

तमिलनाडु सरकार ने भी बयान जारी कर कहा था कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके राज्य के लगभग 84 लोग इजरायल में फंसे हुए हैं. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि ये भारतीय उच्च शिक्षा हासिल करने, कारोबार या पर्यटन के इरादे से इजरायल गए थे. 

Advertisement

मालूम हो कि इजरायल और हमासे के बीच बुधवार को लगातार पांचवें दिन जंग जारी है. बीते शनिवार को फिलिस्तीन के आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

 ये भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

हमास के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया था कि हम युद्ध में उतर गए हैं. ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है. मैंने सबसे पहले घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की बस्तियों को साफ करने का आदेश दिया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर हथियार जुटाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा था कि दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement